दिवाली की सुबह ही दिल्ली-NCR में हवा हुई जहरीली, रात तक होंगे हालात और गंभीर
Oct 24, 2022, 10:36 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिवाली से पहले ही बढ़ गया है. बता दें कि पटाखों पर बैन के बावजूद रातभर पटाखे छोड़े गए. वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि AQI लेवल 334 तक पहुंच सकता है. दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों के पटाखे जलाने के बीच तापमान और हवा की गति में कमी आने के कारण रात को प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. दिल्ली में आज प्रदूषण का लेवल 226 के पार हुआ.