कार को बचाने के चक्कर में Subway में जा घुसी DTC बस
Feb 02, 2023, 20:45 PM IST
नारायणा इलाके में DTC बस और ब्रेजा कार के बीच दुर्घटना के संबंध में एक मामला सामने आया है, जिसमें बस चालक रोहिताश ने कार को बचाने की कोशिश के चक्कर में बस सबवे में जा घुसी. बस में मौजूद 3 व्यक्ति थे ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल इस हादसे में घायल हो गए और तीनों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है.