कार सवार पुलिसकर्मी का छह वाहनों को टक्कर मारने वाला वीडियो वायरल
Jan 04, 2023, 15:25 PM IST
दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में मंगलवार रात लाल बत्ती पर कार सवार पुलिसकर्मी ने पीसीआर वाहन समेत छह वाहनों को टक्कर मारी. हादसे में पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए. आरोप है जिस पुलिस में तैनात एएसआई ने वाहनों को टक्कर मारी, उस समय वह नशे में धुत था. दिल्ली पुलिस ने जांच के निर्देश दिए है. पुलिस के मुताबिक कार चला रहे एएसआई ने सबसे पहले एक ऑटो को टक्कर मारी. इसके बाद यह ऑटो पास चल रहे दूसरे ऑटो से टकरा गया. इसके बाद भी पुलिसकर्मी नहीं रुका और पीसीआर समेत पांच वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.