शराब नीति पर अन्ना हजारे ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा AAP भी सत्ता के नशे में
Aug 30, 2022, 14:09 PM IST
समाजसेवी अन्ना हजारे ने शराब नीति पर केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आदर्श विचारधारा को भूलकर आप भी सत्ता के नशे में आ गए. अन्ना हजारे इनके माध्यम से केजरीवाल और मनीष सिसोदिया राजनीति में आए. कहा जाता है कि केजरीवाल को अन्ना हजारे ने बनाया है, क्योंकि उस आंदोलन के दौरान केजरीवाल अन्ना हजारे के राइट हैंड थे.