दिल्ली में बेखौफ बदमाश, सरेआम शख्स पर बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात
Sep 08, 2022, 11:54 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में दबंगो ने एक शख्स के घर पर हमला कर दिया. बदमाशों ने इस दौरान फायरिंग और पथराव भी किया. वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ललित परिवार के साथ करावल नगर इलाके के जगदंबा कॉलोनी में रहता है. ललित के परिवार में उसकी पत्नी बच्चे में अलावा उसका भाई टिंकू और उसका परिवार भी रहता है. ललित का कहना है कि बुधवार रात तकरीबन 9 बजे आधा दर्जन से ज्यादा लोग हाथों में लाठी, डंडे और पिस्टल लेकर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, जब उन लोगों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो दबंगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. उनके घर पर पथराव किया. इस दौरान कई रोड फायरिंग भी की. इस हमले में परिवार का एक बच्चा ईट लगने से घायल हुआ है.