गरीब के बच्चे सीखेंगे फर्राटेदार इंग्लिश बोलना, केजरीवाल सरकार लाई गजब की स्कीम
Jul 23, 2022, 17:30 PM IST
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सशक्त बनाने के लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal annoucement) एक और खास स्कीम लेकर आए हैं. ऐसे युवाओं के लिए केजरीवाल की APP सरकार फ्री स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम (Delhi Free Spoken English Program ) लेकर आई है. इसका ऐलान केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया. केजरीवाल ने कहा कि एक साल में एक लाख बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी सिखाएंगे, ताकि ऐसे बच्चे जिनके पास सुविधा नहीं हैं, और जिनकी अंग्रेजी कमजोर है, वो इसे सीखकर अपने में कॉन्फिडेंस लाएं. इससे उन्हें नौकरी या आगे जीवन में परेशानी नहीं आएगी. यह इंटरनेशनल लेवल का कोर्स होगा. कोर्स के लिए दिल्ली सरकार मैकमिलन और वर्डसवर्थ के साथ टाइअप करेगी.