तलवारें लेकर हमलावरों ने आफताब को दी 70 टुकड़े करने की धमकी, वीडियो वायरल
Nov 29, 2022, 08:38 AM IST
दिल्ली में श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पर तिहाड़ जेल जाते समय हमले की कोशिश की गई. इसके बाद जेल में भी उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल अधिकारियों ने आफताब को फॉरेंसिक लैब ले जाने के लिए रोडमैप तैयार किया है.कुछ लोग हाथ में तलवारें लेकर फॉरेंसिक साइंस लैब ( FSL ) के ऑफिस के बाहर पुलिस वन के नजदीक आ गए थे. हिरासत में लिए गए एक हमलावर ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही करीब 15 लोग FSL के बाहर घात लगाए बैठे थे. हमले के वक्त उन्होंने तलवारें लहराते हुए आफताब को 70 टुकड़े करने की धमकी दी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मी ने रिवाल्वर निकालकर हवा में लहराई, जिससे हमलावर पीछे हट गए.