दिल्ली की इस दुकान पर मिलता है सोने का पान, कीमत बहुत मामूली
Feb 18, 2023, 11:36 AM IST
दिल्ली की एक दुकान पर सबसे सस्ता पान 70 रुपये और सबसे महंगे पान की कीमत 5 हजार है. यहां पान को सोने की वर्क से कवर किया जाता है. यह प्रिंस पान एंड स्नैक्स के नाम से यह दुकान आरकेपुरम में संगम सिनेमा के सामने स्थित है. एक्टर पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी, दिलीप कुमार, सुनील दत्त, बाल ठाकरे, सुनील गावस्कर जैसे तमाम सेलिब्रिटी इस दुकान पर मिलने वाले पान के मुरीद है. यहां तक कि मुकेश अंबानी के बेटी की शादी में यहां से स्पेशल पान बनाकर भेजे गए थे. इसके बाद दुकान के मालिक ने पान को अंबानी मीठा पान नाम दे दिया. प्रिंस पान भंडार के मालिक खेम केसवानी ने बताया कि 30 साल से चल रही उनकी दुकान का रिश्ता कपूर खानदान से काफी गहरा है. ऋषि कपूर के यहां हर कार्यक्रम में उनके यहां से पान बनाकर भेजे जाते हैं.