दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि BJP का लक्ष्य विपक्ष को खत्म करना
Sep 18, 2022, 16:45 PM IST
Delhi Minister: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आज यानी रविवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि यह सम्मेलन बहुत ही सफल रहा. इसमें देशभर से जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि आए, चाहे वो कोई MLA, सांसद या फिर कोई पार्षद और मुखिया ही क्यों न हो वे सभी इस सम्मेलन में आए. वहीं राजेंद्र पाल ने कहा कि गोवा में तो भाजपा की सरकार है. इसके बाद भी उन्होंने कांग्रेस के 9 विधायक तोड़ लिए इससे साफ जाहिर है कि ये देश में एक दलिय प्रणाली अपनाना चाहते हैं. ये पूरे देश से विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं.