AAP को बड़ा झटका, बीजेपी समर्थित कौसर जहां बनीं हज कमेटी की चेयरमैन
Feb 16, 2023, 18:08 PM IST
दिल्ली हज कमेटी के चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है . बता दें कि बीजेपी समर्थित कौसर जहां ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है. कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष बन गई हैं.दरअसल ,दिल्ली हज कमेटी की कुर्सी लम्बे समय से खाली पड़ी थी. वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर के कौसर जहां बधाई दी है.