जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री पर रोक!, दिल्ली महिला आयोग ने इमाम को जारी किया नोटिस
Nov 24, 2022, 17:08 PM IST
दिल्ली जामा मस्जिद में अकेली महिलाओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिस पर दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी किया है . इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फैसला बिलकुल गलत है. जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी है. मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं. इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है.