दिल्ली कंझावला हादसे के वक्त अंजली के साथ थी एक और लड़की, देखें Video
Jan 03, 2023, 10:09 AM IST
दिल्ली कंझावला हादसे में नया मोड़ आया है. इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अंजली के साथ स्कूटी पर एक और लड़की भी थी. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कंझावला मामले में अंजली ने अपनी एक महिला मित्र को पहले ड्रॉप किया था. उसके बाद यह हादसा हुआ. दिल्ली पुलिस उस लड़की के संपर्क में है. जल्द ही उस लड़की का भी बयान दर्ज करेगी.