फिर से Delhi Kanjhawala Kand Part 2, स्कूटी सवार को घसीटते ले गई कार
Jan 28, 2023, 11:13 AM IST
कंझावला कांड जैसी एक बार फिर से दिल्ली के केशवपुरम में दोहराई गई. इस घटना में भी कार और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हुई. टक्कर के बाद स्कूटी सवार शख्स हवा में उछलकर कार के ऊपर जा गिरा. शख्स कार के विंड शील्ड और बोनट के बीच में फंस गया. स्कूटी भी कार के बंपर में फंस गई और करीब 350 मीटर तक कार सवार युवक को घसीटते रहे. ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.