कंझावला केस के आरोपी वारदात के बाद हरियाणा भागना चाहते थे, न जाने का कारण भी बताया
Jan 08, 2023, 14:45 PM IST
दिल्ली के कंझावला केस में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें पता था कि लड़की गाड़ी के नीचे फंसी हुई है. उसको निकालने के लिए 4 बार यूटर्न भी लिया था. वहीं गाड़ी को तेज भी भगाया ताकि लड़की गाड़ी में से निकल जाए. वहीं आरोपी लड़कों को पता था कि हरियाणा की तरफ जाने पर हरियाणा पुलिस के बेरिकेट और चैकिंग हो सकती है. इसलिए 13 किलोमीटर के रास्ते मे पुलिस की चैकिंग न होने की वजह से आरोपी कंझावला रोड़ पर ही गाड़ी को बार बार यू टर्न लेकर घुमाते रहे. करीब 2 घंटे तक 40 से 50 किलोमीटर गाड़ी 13 किलोमीटर के दायरे में चलाई गई. इस दौरान आरोपी आशुतोष से लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जिसके घर पर बाद में इन्होंने गाड़ी लगाई थी.