kanjhawala case में एक और CCTV फुटेज का आया सामने, दोनों दोस्त लड़ती हुई आईं नजर
Jan 03, 2023, 17:09 PM IST
नए साल पर कंझावला में लड़की के साथ हुई दरिंदगी को लेकर अब मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें मृतका युवती और उसकी दोस्त की लड़ाई हो रही है. दोनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुबह भी वीडिया सामने आया जिसमें यह पता चला कि लड़की के साथ उसकी सहेली भी थी और दोनों ही होटल से साथ गई थी, लेकिन अब दोनों की लड़ाई की वीडियो ने मामले को एक नया एंग्ल दे दिया है.