कंझावला हादसा: अंजली के पैर के गिरने का CCTV आया सामने, देखें फुटेज
Jan 03, 2023, 14:36 PM IST
दिल्ली के कंझावला हादसे का एक और सीसीटीवी सामने आया है. इसमें आप साफ-तौर पर देख सकते हैं कि जिस वक्त स्कूटी और कार के बीच किशन विहार में टक्कर हुई, इससे पहले दोनों लड़की यानी मृतका और उसकी दोस्त स्कूटी पर जाते दिखती हैं. उसके बाद ही इनकी बलेनो से आमने सामने टक्कर होती है. टक्कर के बाद बलेनो उसी रास्ते से जाते हुए दिखती है. वीडियो के 1 मिनट 3 सेकेंड पर कार से कुछ गिरते हुए भी दिख रहा है. इस दौरान अंजली गाड़ी के नीचे फंसी हुई है. इसी स्पॉट से पुलिस को लड़की का पैर बरामद हुआ था.