दिल्ली के ख्याला में 21 दिन से शराब ठेके का हो रहा विरोध, महिलाओं ने शुरू कर दिया भजन
Sep 23, 2022, 03:12 AM IST
दिल्ली के ख्याला में इसी महीने की शुरुआत में शराब ठेका खोला गया था, जिसका तभी से स्थानीय निवासी विरोध कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि 21 दिन से अधिक समय बीतने के बावजूद भी अब तक दुकान चल रही है. अब विरोध का मोर्चा इलाके की महिलाओं ने संभाल लिया है. वे रोज सुबह 10 बजे से लेकर शराब की दुकान बंद होने तक यहीं बैठी रहती हैं. इतना ही नहीं ढोलक और मजीरों के साथ ठेके संचालक और वहां आने वाले ग्राहकों को शर्मिंदा कर रही हैं. आप भी सुनिए ये मजेदार भजन...