दिल्ली LG का CM केजरीवाल को लेटर, कहा- प्रेमपत्र नहीं कर्तव्य पत्र समझकर करें कार्रवाई
Oct 08, 2022, 14:45 PM IST
दिल्ली LG और CM के बीच शुरू हुआ विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है. अब LG वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को लेटर भेजकर नसीहत दी है कि AAP नेताओं के तर्कहीन बयानों का संज्ञान लें. साथ ही LG ने कहा कि इसे प्रेमपत्र नहीं कर्तव्य पत्र समझकर कार्रवाई करें.