राजधानी में तेज हुई कूड़े के पहाड़ को हटाने की कवायत, LG पहुंचे भलस्वा लैंडफिल साइट
Dec 30, 2022, 23:11 PM IST
Video: दिल्ली lg विनय कुमार सक्सेना आज भलस्वा लैंडफिल साइट में वायो-माइनिंग के काम के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान LG ने RDX के 40 ट्रकों को हरी झंडी दिखाई. साथ ही 30 लाख मैट्रिक टन कचरे के वायो-माइनिंग का काम 18 महीने की जगह 15 महीने में पूरा करने के निर्देश भी जारी किए.