Video: LG का दिल्लीवालों से वादा, बहुत जल्द दिल्ली से कूड़े के ढेर को कर देंगे खत्म
Thu, 20 Oct 2022-6:10 pm,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ओखला तेहखंड में एमसीडी द्वारा तैयार 25 मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि इससे प्रतिदिन लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन होग. साथ ही इस संयंत्र द्वारा 25 मेगावाट ग्रानी एनर्जी मिलेगी. शाह ने इसे बहुआयामी, बहुउद्देश्यीय संयंत्र बताया. वहीं दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैंने अगले 18 महीनों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी से कचरे को खत्म करने का फैसला किया है. हम एमसीडी के प्रयास से कूड़े के ढेर को खत्म कर देंगे.