Delhi में LG और CM के बीच फिर तकरार, शुक्रवार तक LG ने मिलने से किया इनकार
Jan 10, 2023, 14:40 PM IST
Delhi: दिल्ली की AAP सरकार और LG वीके सक्सेना के बीच विवाद कम होता नहीं दिख रहा है. सोमवार को LG ने CM केजरीवाल को गवर्नेंस संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था, जिसको स्वीकार करते हुए CM केजरीवाल ने आज मिलने का समय मांगा था. पर सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार LG ने CM से तुरंत मिलने से इनकार कर दिया है. काम का हवाला देते हुए कहा गया है कि LG के पास शुक्रवार शाम 4 बजे तक समय नहीं है.