राजनीतिक दलों की लड़ाई में रोजी-रोटी पड़ी खटाई में, सुनिए लिकर शॉप से बेरोजगार हुए लोगों की व्यथा
Aug 31, 2022, 20:54 PM IST
दिल्ली में एक सितंबर से 250 निजी शराब की दुकानों की जहग सरकारी शराब के ठेकें. वहीं, इन ठेकों के बंद होने से शराब के ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी भी काफी परेशान है. उनका कहना है कि हम सभी लोग कल से बेरोजगार हो जाएंगे. अब नए काम की तलाश करेंगे जहां पहले इन प्राइवेट शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी कतारें लगा करती थी. आज यह ठेके बिल्कुल वीरान पड़े हैं. दुकानें बिल्कुल खाली हैं लोग आ कर वापस जा रहे हैं क्योंकि दुकान में शराब नहीं मिल रही है. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर आप और बीजेपी में पिछले कई दिनों से घमासान चल रहा है. जिसकी चलते कल से दिल्ली सरकार के प्राइवेट दुकानों पर ताला लग जाएगा और केंद्र की पुरानी नीति और नियमों से ठेकों को फिर से चलाया जाएगा.