Delhi की लव कुश रामलीला में Bahubali Prabhas करेंगे रावण दहन
Oct 05, 2022, 21:00 PM IST
देशभर में रावण दहन का जश्न पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी अवसर पर दिल्ली के रामलीला मैदान में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसी अवसर पर साउथ के सुपस्टार और बाहुबली प्रभास लव कुश रामलीला मौदान पहुंचें है. प्रभास यहां रावण का दहन कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे. उन्हें देखने के लिए रामलीला मैदान में उनके फैंस की भीड़ उमड़ी है. विजयादशमी के दिन भव्य रूप मे रावण दहन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रभास अपनी अप कमिंग फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए पहुंचे है.