Video: मालिक को डराने के लिए भीड़ में लहराया चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Aug 21, 2022, 12:37 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर एक युवक भीड़ के बीच में चाकू लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वीडियो पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके का है. आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया गया है, जिसकी पहचान मजहर उम्र-45 वर्ष के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई है. आरोपी ने बताया कि वह क्लस्टर बसों में से एक में ड्राइवर के तौर पर काम करता है. उसे काफी समय से वेतन नहीं मिला, इसलिए उसने बस मालिक को डराने के लिए चाकू निकाल लिया था.