Delhi Mayor Election: 24 जनवरी को होगी MCD की अगली मीटिंग
Jan 16, 2023, 16:00 PM IST
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए LG वीके सक्सेना ने 24 जनवरी को MCD की बैठक बुलाई है. मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के फैसले के विषय में यह बैठक होगा. बता दें कि मेयर चुनाव के लिए बीते 6 जनवरी को भी एमसीडी की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन पार्षदों की बीच हुए मारपीट जैसे माहौल के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया था. इसी बीच उपराज्यपाल ने समिति बैठक के लिए 24 जनवरी की तारीख को फाइनल किया है.