Delhi MCD News: AAP का पोस्टर वॉर `बैलेट चोर, मचाए शोर`, BJP के `खलनायिका` का दिया जवाब
Feb 25, 2023, 19:11 PM IST
Delhi MCD News: एमसीडी सदन में पार्षदों की मारपीट का मामला गर्म होता जा रहा है. अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. (AAP) ने शनिवार को बीजेपी के खिलाफ पोस्टर जारी कर ट्वीट किया- BJP वाले जो इतना मचा रहे शोर हैं, ये ही लोकतंत्र के हत्यारे और (Ballot) चोर हैं. पोस्टर में भी लिखा- 'बैलेट चोर मचाए शोर'. इसमें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, पार्षद-मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता और पार्षद चंदन चौधरी और हरीश खुराना नजर आ रहे हैं. (AAP) का (AAP) का यह पोस्टर शनिवार सुबह (BJP) का एक पोस्टर सामने आने के बाद जारी किया गया. देखिए वीडियो.