हमने ये कर वो कर दिया, असल में तो इन्होंने पूरी दिल्ली को बेवाकूफ बना दिया- अजय सहरावत
Nov 15, 2022, 23:09 PM IST
DELHI MCD Election 2022 नजदीक है इसी कड़ी में दिल्ली नुक्कड़ का मंच Kalka Ji वार्ड 175 में सजा. कालका जी वार्ड में जनता ने जनप्रतिनिधियों से सवाल करते हुए कहा कि अगर कोई मकान बनाता है तो सबसे पहले MCD का बंदा आकर खड़ा हो जाता है कि हमें पैसा चाहिए. टॉयलेट बनाने के इतने पैसे चाहिए, लैंटर के इतने पैसे चाहिए. लैंटर माफियाओं को हर जगह फैला हुआ है. इतना ही नहीं, यहां रहने वाले लोगों को आज तक ये नहीं पता की यहां कि निगम पार्षद मनप्रीत सिंह कौन और ना ही उनका चेहरा भी नहीं देखा.