AAP के ड्रिम प्रोजेक्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता का करार जवाब, आप सिर्फ आरोप लगाती है और भाग जाती है
Nov 16, 2022, 23:50 PM IST
Delhi MCD Election 2022 को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ का मंच आज CR पार्क वार्ड 171 में सजा है. बता दें कि इस बार CR पार्क वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व है. यह तो आस सभी लोग जानते हैं कि CR पार्क को मिनी बंगाला देश के नाम से जाना जाता है. बता दें कि इस बार MCD चुनाव में 50 फीसदी महिलाएं खड़ी होने वाली हैं और शायद दिल्ली नगर निगम चुनाव में महिलाओं की बड़ी तबज्जों देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने इस बार 138 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ BJP ने 126 महिलाओं को टिकट दी है. वहीं, कांग्रेस से 132 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि महिलाओं के साथ, महिलाओं की बात. महिला वॉर्ड से 'दिल्ली नुक्कड़' में क्या हैं महिलाओं के बड़े मुद्दे? हमारे इस खास शो में कांग्रेस से डॉ. ओनिका महरोत्रा, भारतीय जनता पार्टी से अनुजा कपूर और आप से रिना गुप्ता ने हिस्सा लिया.