Jangpura विधायक और AAP प्रवक्ता MCD चुनावों को लेकर दिखे तैयार, गिनवाई BJP की खामियां
Nov 17, 2022, 20:45 PM IST
Delhi MCD Election 2022 को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ का मंच आज जंगपुरा के अमर कॉलोनी के वार्ड 146 में सजा है. जहां AAP प्रवक्ता और जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार , BJP के इंप्रीत सिंह बख्शी और दिल्ली प्रदेश Congress कमेटी प्रवकता विक्रम लोहिया पहुंची. जहां AAP प्रवक्ता और जंगपुरा के विधायक ने दिल्ली को कूड़े से ढ़के होने का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया. बोले दिल्ली में सिर्फ तीन कूड़े के पहाड़ नहीं है बल्कि पूरी दिल्ली में कूड़े के टीले हैं. साथ ही नगर निगम में 15 साल के बीजेपी के कामों की खामियों को गिनवाई.