Delhi MCD Election 2022: Badarpur के चुनावी मुद्दों को लेकर आपस में भिड़े AAP और BJP प्रवक्ता
Nov 22, 2022, 22:20 PM IST
MCD Election को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ में आज ज़ी मीडिया की टीम Badarpur के जैतपुर वार्ड 184 पहुंची. जहां जनता को तीन बड़ी पार्टियों के नेताओं से रूबरू कराया गया. क्षेत्र समस्याओं पर जनता के सवालों का जवाब देने के लिए Congress से धीरज बसोया, BJP से सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी और AAP से श्रीचंद वोहरा प्रवक्ता मौजूद रहे. बता दें कि इस विधानसभा में यह इलाका बीजेपी का गढ़ रहा है और बदरपुर में गंदगी का अंबार देखा जाता है. इसी को देखते हुए आप इस बार कूड़े के मुद्दे को लेकर नगर निगम चुनाव को लड रही है. इसी कड़ी में आप प्रवक्ता श्रीचंद वोहरा ने पार्टी का तैयारियों के बारे में बताया और साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने भी अपनी पार्टी द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया.