Badarpur की जनता ने प्रवक्ताओं से मांगे अपने सवालों के जवाब तो सुनिए क्या बोले नेता
Nov 22, 2022, 23:14 PM IST
Delhi MCD Election को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ में आज ज़ी मीडिया की टीम Badarpur जनता को तीन बड़ी पार्टियों के नेताओं से रूबरू कराया गया. क्षेत्र समस्याओं पर जनता के सवालों का जवाब देने के लिए Congress से धीरज बसोया, BJP से सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी और AAP से श्रीचंद वोहरा प्रवक्ता मौजूद रहे. जहां जनात ने प्रवक्ताओं वार्ड में गंदगी, एमसीडी के काम से परेशान होकर कई सवाल किए. जिसमें BJP और AAP प्रवक्ता एक दूसरे के ऊपर निशाना साधते नजर आए और जनात के सवालों के जवाब नहीं दिए. पार्टियों के प्रवक्ता आरोप-प्रत्यारोप करते हुए नजर आए.