Delhi MCD Election 2022: MCD में भी केजरीवाल के जवाब में BJP का सेवा है से जवाब
Nov 15, 2022, 18:26 PM IST
Delhi MCD Election 2022 को लेकर पार्टियों के बीच जुबानी जंग के बाद अब सॉन्ग वार शुरू हो गया है. इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी एक-दूसरे से पोस्टर पर हमला किया था. अब गाने पर जंग छिड़ गयी है. आज ही आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में भी केजरीवाल थीम सॉन्ग लॉन्च किया था. इसे AAP विधायक दिलीप पांडेय ने गाया है. इसके जवाब में बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया. जिसके बोल हैं- बीजेपी का मतलब सेवा है, सेवक अपना बनाए रखना है. इस गाने को आवाज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दी है. बीजेपी के थीम सांग में पीएम मोदी को नायक की तरह दिखाया गया है, वहीं केजरीवाल को दिल्ली का विलेन बताया गया है. सुनिए पूरा गाना.