ऐसा क्या किया PM ने कि CR Park के झुग्गीवासियों ने उनपर लगाया आरोप?
Nov 16, 2022, 22:10 PM IST
Delhi MCD Election 2022 नजदीक हैं. दिल्ली नुक्कड़ का मंच साउथ दिल्ली के CR Park वार्ड 171 में सजा. बता दें कि इस बार CR पार्क वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व है. दिल्ली नुक्कड़ में AAP प्रवक्ता रीना गुप्ता, BJP के अनुजा कपूर और Congress प्रवकता ओनिका मेहरोत्रा पहुंची. जहां जनता में मौजूद झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों ने बीजेपी और खास कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झुग्गी-झोपड़ी वालों को घर की चाबी न देने का बड़ा आरोप लगाया और साथ ही बीजेपी पर कई अनेकों सवाल उठाएं. क्या कहा जरा देखिए जी मीडिया का खास कार्यक्रम दिल्ली नुक्कड़.