Moti Nagar में सजा चुनावी चौराहा, लोग बोले- हम Street Dog और बदहाल सड़कों से हैं परेशान
Nov 09, 2022, 18:55 PM IST
Delhi MCD Election की घोषणा हो चुकी है. वहीं दिल्ली में सियासत गरमा गई है. दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले हैं. ऐसे में हर वार्ड से अलग-अलग कहानीयां सुनने को मिल रही हैं. जी मीडिया की टीम चुनावी चौराहे के जरिये दिल्ली के हर वॉर्ड में जाकर लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. आज चुनावी चौराहे के कड़ी में जी न्यूज की टीम मोतीनगर (Moti Nagar) के वार्ड संख्या 91 में पहुंची और लोगों से उनकी परेशानियां के बारे में जानने की कोशिश की. लोग किन-किन मुद्दों परेशान है और किस बात से लोग संतुष्ट हैं, आइए इस वीडियो से जानते हैं.