AAP नेता ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया
Nov 21, 2022, 23:27 PM IST
Delhi MCD Election को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ में आज ज़ी मीडिया की टीम Rajouri Garden Ward No. 96 पहुंची. जहां जनता को तीन बड़ी पार्टियों के नेताओं से रूबरू कराया. 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है. वहीं कांग्रेस ने भी दिल्ली पर कई सालों तक राज किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि मानों कांग्रेस का नामोनिशान धीरे-धीरे कहीं खत्म ही न हो जाए. इसी को लेकर दिल्ली नुक्कड़ मे कांग्रेस प्रवक्ता राजेश यादव से एमसीडी औरद विधानसभा में न होने के बावजूद भी उनकी तैयारियों को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा किए गए कामों और पार्टी की तैयारी को गिनवाया.