kalkaji की जनता के लिए मौजूद नहीं विधायक Atishi, सुनिए इस पर क्या बोलीं AAP प्रवक्ता
Nov 15, 2022, 23:20 PM IST
Delhi MCD Election 2022 को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ का मंच Kalkaji वार्ड 175 पर सजा. बता दें जहां सेआतिशी मारलेना विधायक हैं. कालकाजी की जनता के लिए उनकी विधायक मौजूद नहीं है. लोग बोले कि उनके घर के बाहर ताला लगा रहता है, इस सवाल पर AAP प्रवक्ता वंदना सिन्हा की जुबान लखड़ाती नजर आई. वहीं तीनों पार्टी के प्रवक्ताओं ने एक दूसरे पर आरोपों की बोछार कर दी. तीनों ही एक दूसरे की खामियों को गिनवाते हुए नजक आए. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रे वंदना सिन्हा और अजय सहरावत पर स्कूल और पार्क को लेकर आरोप लगाते हुए नजर आए.