Video: जानें Kalyan Puri में किस चीज से परेशान हैं लोग
Nov 13, 2022, 15:21 PM IST
चुनावी चौराहे में जी मीडिया की टीम इस बार Kalyan Puri Ward no. 195 में पहुंची. यहां लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की गई. यहां लोगों से बातक करने पर पचा चला कि गंदगी सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जिससे लोग बेहद ही परेशान हैं. लोगों ने बताया कि यहां गंदगी को लेकर सफाई कर्मचारी को शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है. लोगों का कहना है कि TB, अस्थमा, डेंगू, हैजा फैल रहा है, इसके बावजूद भी कोई निवारण नहीं है.