Kirari की जनता अपने पार्षद से नाखुश, बोले- Councillor रोता है फंड न होने का रोना
Nov 15, 2022, 16:56 PM IST
Delhi MCD Election 2022 4 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हर वार्ड से अलग-अलग मुद्दों को लेकर कहानियां सुनने को मिल रही हैं. ऐसे में Zee Media की टीम चुनावी चौराहे के जरिये दिल्ली के Kirari वार्ड नं. 37 पहुंची. जहां लोगों से बात करके उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की गई. यहां विकास के नाम पर टूटी सड़कें, गड्ढें, सड़क पर सीवर का गंदा पानी नजर आता है. किराड़ी के लोग अपने पार्षद से भी नाखुश नजर आए, उनका कहना है कि पार्षद से संपर्क हो पाना सबसे मुश्किल काम है और जब वो मिलती हैं, तो फंड न होने की बात कहकर सभी काम को टाल देती है. बाकी तमाम परेशानियों को लेकर लोगों ने क्या कहा सुनिए..