Vinod Nagar में गंदगी का अंबार, लोग बोले- शिकायत करने पर नहीं होती सुनवाई
Nov 12, 2022, 21:15 PM IST
चुनावी चौराहे में जी मीडिया की टीम इस बार Vinod Nagar Ward no. 198 में पहुंची. यहां लोगों से बातचीत की और उनकी परेशानियों को भी जानने की कोशिश की गई. यहां लोगों के मुताबिक लावारिस पशुओं का आतंक बहुत ज्यादा है. लोगों ने बताया कि यहां आवारा गाय सड़को को घेर लेती है और साथ ही महिलाएं बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करती. गंदगी यहां सबसे बड़ी समस्या निकलकर आई, जिसमे लोगों ने बताया कि यहां गंदगी को लेकर सफाई कर्मचारी को शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो, कहते हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं.