महंगाई से त्रस्त महिलाएं बोलीं- सरकार और मच्छर दोनों चूस रहे हमारा खून
Nov 19, 2022, 23:04 PM IST
Delhi MCD Election 2022 को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ का मंच आज पूर्वी दिल्ली के Mayur Vihar Phase-1 के वार्ड 191 में सजा है. जहां लोगों ने आप और बीजेपी पर जमकर सवालों की बरसात की. महिला ने प्रवक्ताओं से महंगाई और मच्छरों को लेकर सवाल किया तो वहीं एक ने एमसीडी द्वारा हो रही भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने बोला कि जब भी किसी तरह का कन्सट्रशन का काम होता है तो एमसीडी के लोग सबसे पहले वहां पैसे लेने पहुंच जाते हैं. जनता के इन सवालों का प्रवक्ताओं ने क्या जवाब दिया आइए सुनते हैं.