Video: कुत्ता, बंदर,मच्छर, कूड़ा और.... से Mayur Vihar Phase 2 के लोग परेशान
Nov 13, 2022, 18:51 PM IST
चुनावी चौराहे में जी मीडिया की टीम इस बार Mayur Vihar Phase 2 Ward no. 196 में पहुंची. यहां लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की गई. यहां लोगों से बात करने पर पचा चला कि यहां शुरू से ही सीवर ब्लॉकेज बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जिससे लोग बेहद ही परेशान हैं. लोगों ने बताया कि किसी भी तरह की शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है. लोगों से बात करने पर पता चला कि यहां कुत्तों और बंदरों का आतंक भी बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और साथ ही पार्षद से भी लोग निराश दिखें.