Video: सजा दिल्ली नुक्कड़, जहां AAP ने गिनवाई BJP की खामियां
Nov 14, 2022, 22:04 PM IST
DELHI MCD Election 2022 नजदीक है. दिल्ली नुक्कड़ का मंच पटपड़गज वार्ड पर सजा. जहां जनता ने जनप्रतिनिधियों से पांच साल का हिसाब मांगा तो वहीं प्रवक्ताओं ने जवाब भी दिए. जिसमें AAP विधायक प्रवक्ता रोहित मेहरौलिया, BJP के शुभेन्दु शेखर अवस्थी और Congress प्रवकता अनित सिंह पहुंचे. आप नेता रोहित मेहरौलिया ने बीजेपी पर निशाना साधा, बोले- दिल्ली का जनता ने बीजेपी को 15 साल दिए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हो गई और क्या कहा जरा देखिए जी मीडिया का खास कार्यक्रम दिल्ली नुक्कड़.