Video: Patpadganj से चुनावी मैदान में उतरी महिला प्रत्याशियों ने बताया कि जनता क्यों दे उन्हें वोट
Nov 14, 2022, 22:01 PM IST
Delhi MCD Election 2022 के मद्देजर में दिल्ली की हॉट सीट के पटपड़गज वार्ड नं. 197 में जी मीडिया ने दिल्ली नुक्कड़ का मंच सजाया. AAP, BJP और Congress के नेताओं के साथ चुनावों लड़ रहे पार्टियों के प्रत्याशी पहुंचे. बता दें कि पटपड़गज वार्ड से आप, बीजेपी और कांग्रेस में तीनों पार्टी से महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि वो किन परेशानियों या मुद्दों को लेकर पटपड़गज की जनता से वोट मांग रहे हैं और जनता उन्हें क्यों वोट दें. जाने कि आखिर क्या बोली तीनों महिला प्रत्याशी.