कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार का Kejriwal पर तंज- कहा क्या दिल्ली बन गई लंदन-पैरिस?
Nov 25, 2022, 18:03 PM IST
इस बार MCD चुनाव में कूड़ा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. दिल्ली के कई वार्ड में कूड़े के ढेर देखने को मिले हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के मन की बात जानने के लिए जी मीडिया की ऑटो रिपोर्टर आज पूर्वी दिल्ली के पटपरगंज पहुंचा हैं. जहां से प्रदेस कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार से मिले. बातचीत के दौरान नेता ने नगर निगम के कामों को लेकर BJP और AAP पर जमकर निशाने साधे और कहा कि भ्रष्टाचार का पर्याय बीजेपी और आप बन गई है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए नेता ने कहा कि 15 साल जिन लोगों ने राज किया उनको जवाब देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली को लंदन-पैरिस बनाने का दावा किया था. यमुना में आस्था की डुबकी लगवाने का दावा किया था, लेकिन अब क्या हुआ, शहर को सबसे प्रदूषित कर दिया. AAP से जवाब मांगे जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल बताएं कि कूड़े के पहाड़ों को साफ करने का क्या विजन है, ये बताएं. साथ ही नेता ने यह दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में मेयर कांग्रेस का ही होगा.