Delhi Nukkad में Jangpura की जनता ने तीनों पार्टी के प्रवक्ताओं को दिया Challenge
Nov 17, 2022, 22:28 PM IST
Delhi MCD Election 2022 को लेकर जंगपुरा विधानसभा के अमर कॉलोनी वार्ड 146 में दिल्ली नुक्कड़ का मंच सजा. जहां लोगों ने तीनों पार्टियों को लोगों की समस्याओं को सुलझाने की चुनौती दी. जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता विक्रम लोहिया ने 15 साल नगर निगम में मौजूद बीजेपी के कामों की खामियों को गिनवाया और साथ ही यह भी कहा कि 15 साल पहले कांग्रेस पार्टी ने सारे काम किए, उस समय जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. इतना ही नहीं आप भी भाजपा पर निशाने साधती हुई नजर आई.