अपने वार्ड से खुश Madhu Vihar के लोग, बोले- सब अच्छा-अच्छा
Nov 12, 2022, 17:25 PM IST
Delhi MCD Election 2022 को लेकर सियासत गरमा गई है. दिल्ली में 4 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हर वार्ड से अलग-अलग मुद्दों को लेकर कहानियां सुनने को मिल रही हैं. ऐसे में जी मीडिया की टीम चुनावी चौराहे के जरिये दिल्ली के Madhu Vihar वार्ड नं. 136 में पहुंची और लोगों से उनकी परेशानियां के बारे में जानने की कोशिश की. वहां रहने वाले लोगों से नगर निगम के काम के बारे में पूछा तो वहां के लोग MCD के कामों से संतुष्ट दिखें. साथ ही लोग अपने पार्षद के काम से भी खुश दिखें और विधायक से नाराज दिखें. लोगों का कहना है कि एमसीडी के सभी कर्मचारी यहां साफ-सफाई का खास ख्याल रखते हैं. साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि शिकायत करने पर उनकी परेशानियों का हमेशा समाधान निकाला गया. लोगों चाहते हैं कि इस बार भी उनके मौजूदा पार्षद को ही दोबारा पार्षदे के रूप में देखना चाहते हैं.