Delhi Nukkad: AAP और BJP प्रवक्ता ने चुनाव को लेकर एक दूसरे की गिनवाई खामियां
Nov 21, 2022, 21:42 PM IST
Delhi MCD Election को देखते हुए दिल्ली नुक्कड़ में आज ज़ी मीडिया की टीम Rajouri Garden Ward No. 96 पहुंची. जहां जनता को तीन बड़ी पार्टियों के नेताओं से रूबरू कराया. क्षेत्र समस्याओं पर जनता के सवालों का जवाब देने के लिए Congress से राजेश यादव प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी, BJP से सुभेंदु शेखर अवस्थी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और AAP से विधायक शिवचरण गोयल मौजूद रहे. जहां आगामी चुनावों को देखते हुए आप प्रवक्ता शिवचरण गोयल और बीजेपी प्रवक्ता सुभेंदु शेखर अवस्थी ने एक दूसरे की पार्टी की खामियां गिनवाई. दोनों में जमकर बहस छिंड़ी.