ढोल, बैंड-बाजे और बारात के साथ मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा, देखें Video
Dec 04, 2022, 21:03 PM IST
दिल्ली में आज नगन निगम चुनाव हुए, जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली में आज मंडोली गांव में दूल्हा अभिषेक त्यागी अपनी बारात लेकर पहले मतदान केंद्र पहुंचा. जहां उसने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया उसके बाद अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए आगे बरात समेत गाजियाबाद के लिए प्रस्थान किया. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दूल्हा गाजे-बाजे, घोड़ी और बारात को लेकर पोलिंग बूथ पहुंचा, जहां उसने अपनी शादी को अहमियत देते हुए वोट को भी अहमियत दी. गोकुलपुर विधानसभा के हर्ष विहार वार्ड नंबर 237, गोकलपुर वार्ड 239में आज लोकतंत्र के पर्व पर मतदाता अभिषेक त्यागी अपनी शादी वाले दिन घोड़ी पर अपना मत डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा.