BJP सासंद रमेश बिधूड़ी ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथों

Tue, 22 Nov 2022-7:36 pm,

इस बार एमसीडी चुनाव में कूड़ा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. दिल्ली के कई वार्ड में कूड़े के ढेर देखने को मिले हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के मन की बात जानने के लिए जी मीडिया की ऑटो रिपोर्टर आज रमेश बिधूड़ी साउथ दिल्ली संसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य ऑटो में बैठकर तुगलकाबाद पहुंचे. बातचीत के दौरान सासंद रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में एमसीडी के काम इसलिए रुके क्योंकि केजरीवाल सरकार ने एमसीडी को पर्याप्त फंड नहीं दिए और साथ ही लैंडफिल साइट को इतना बड़ा मुद्दा बनाने की बात कही. सासंद बोले कि दिल्ली का कूड़ा इकट्ठा होकर लैंडफिल साइट पर ही तो आएगा. पहले इसको डिकंपोज करने की कोई तकनीक नहीं थी, लेकिन जब से केंद्र में मोदी जी सरकार आई है तब से तकनीक भी आई है और अब लैंडफिल साइट पर काम शुरू हो चुका है. इतना ही नहीं सासंद आप के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए नजर आए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link