MCD Election Video: BJP सांसद डॉ. हर्ष वर्धन मिश्रा ने डाला वोट, कहा- राष्ट्रहित में करें मतदान
Dec 04, 2022, 09:54 AM IST
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मिश्रा ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों को लेकर कृष्णा नगर में मतदान किया. वहीं डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा द्वारा किए गए पिछले 15 साल के आधार पर वोट करेगी. वहीं उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्यारे दिल्लीवासियों आप सब की विकासरूपी सोच ने ही #MCD को विकास व सुशासन के सुनहरे पथ पर पहुंचाया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली की जनता विकास के इस पहिये को और तीव्र गति देगी. आपका एक वोट देश के भविष्य की नींव मजबूत करेगा. राष्ट्रहित में मतदान करें.